
राजकीय महिला अभियंत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित होगा "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम – मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का होगा सुंदर संगम
*
**विधायक श्रीमती अनीता भदेल, उनकी माताजी श्रीमती रुक्मणि देवी एवं कुलगुरु बी.टी.यू. प्रो. अखिल रंजन गर्ग करेंगे गरिमामयी शिरकत*
*राजकीय महिला अभियंत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में दिनांक 2 अगस्त 2025 (शनिवार)* को मातृ श्रद्धा एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विशेष कार्यक्रम "एक पेड़ माँ के नाम" का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में मातृत्व के प्रति सम्मान, प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर माननीय *श्रीमती अनीता भदेल (विधायक, अजमेर दक्षिण) एवं उनकी पूज्य माताजी श्रीमती रुक्मणि देवी को महाविद्यालय में प्रातः 11:30 बजे* आमंत्रित किया गया है। दोनों ही अतिथियों ने इस भावनात्मक पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में *बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग अपराह्न 2:30 बजे* महाविद्यालय पधारेंगे और छात्राओं द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं संवेदनशील प्रयासों को प्रोत्साहित करेंगे।
*प्राचार्या प्रो. प्रकृति त्रिवेदी* ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि ‘ *एक पेड़ माँ के नाम’* जैसे भावनात्मक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हमें *माननीय विधायक श्रीमती अनीता भदेल जी, उनकी माताजी श्रीमती रुक्मणि देवी जी और कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग जी* का सान्निध्य प्राप्त होगा। यह केवल पौधारोपण नहीं है, बल्कि हमारी छात्राओं के मन में माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का एक सजीव प्रतीक है। मैं इन सभी विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ। प्राचार्या ने यह भी बताया कि महाविद्यालय परिसर स्थित मंदिर में *"सहस्त्रधारा कार्यक्रम"* का आयोजन भी किया जाएगा, जो महाविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्राएँ भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा और सामूहिक चेतना का संचार करेंगे।